राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। दिनांक 11.01.2023 थाना भाटपार रानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दिस्तौली के पास किराना व्यवसायी के ऊपर 03 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा फायर करके कलेक्शन की रकम लूट कर ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भाटपार रानी पर मु0अ0सं0-05/2023 धारा-392,307 भादंसं अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत करते हुये विवेचना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री विनय कुमार यादव के पर्यवेक्षण में एसओजी देवरिया व थाना भाटपाररानी पुलिस टीम का गठन किया गया दिनांक 18.01.2023 को एसओजी देवरिया व थाना भाटपाररानी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगीना मोड़ के पास से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अभियुक्तों 01.अभय यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ठाकुरपुर (छपरा बुजुर्ग) थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 02.हेमन्त कुशवाहा पुत्र प्रेम शंकर कुशवाहा निवासी खुरवसिया उत्तर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 03. शाह आलम पुत्र ईद मोहम्मद निवासी रामपुर गांव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक अदद तमंचा व दो अदद कारतूस एवं 1,65,000 रुपये नकद बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साईकिल को दिनांक 10.01.2023 को बिहार के थाना नौतन अन्तर्गत से लूटा गया था तथा अपने साथी संतोष पाण्डेय पुत्र राज मंगल पाण्डेय निवासी डिहवा पोस्ट टीकमपार थाना खामपार जनपद देवरिया जो हमारे मुखिया है द्वारा बनाये गये षड़यन्त्र के आधार पर दिनांक 11.01.2023 को भाटपार रानी के पास लूट की घटना की गयी थी।
पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा पुलिस अधीक्षक देवरिया की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर संतोष पाण्डेय उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 40,000 हजार रुपये नकद व अवैध पिस्टल व 03 अदद कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद किया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."