देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
तिंदवारी। मूगुस गांव स्थित सिंह वाहिनी मंदिर में जय मां सिंघवानी सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई ।
ग्रामीण ने बताया सामूहिक रूप से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा को लेकर गांव के अंदर विराजमान देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई कथावाचक पं. श्री कृष्ण बिहारी शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में विधिवत कलशों की पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने सिर पर कलशों को धारण किया।
कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई सिंह वाहिनी मंदिर पहुंची जहां कलशों को स्थापित करवाया गया। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया।
कलश यात्रा में राजकरण सिंह, चुनका, विजय पाल सिंह ,राघवेंद्र सिंह ,अरविंद, वीरू पटेल, सहित महिला-पुरुष मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."