Explore

Search

November 2, 2024 5:49 am

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने उठाया ये सवाल “चाचा को बेटी की शादी में जमानत नहीं दी, कुलदीप सिंह सेंगर को क्यों मिली”?

3 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उन्नाव: कुलदीप सिंह सेंगर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर गुहार लगाई है। पीड़िता ने लिखा है कि जेल से निकलने के बाद उनके गवाह और पैरोकार पर खतरा बढ़ जाएगा। कुलदीप सेंगर उन्हें प्रभावित भी कर सकते है। ऐसे में उन्हें दिल्ली पुलिस और सीबीआई की निगरानी में ही बाहर आने दिया जाए। साथ ही रेप पीड़िता ने लिखा कि मेरी बहन की शादी में मेरे चाचा की जमानत पर आपत्ति लगाई गई थी तो कुलदीप सेंगर को अंतरिम बेल क्यों मिल गई।

यूपी के उन्नाव के बहुचर्चित माखी रेप कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत मिलने के बाद रेप पीड़िता ने एक पत्र लिख कर कहा है। इसमें लिखा है कि जब मेरी बहन की शादी थी, तब उसके चाचा ने अंतरिम जमानत मांगी थी। उन्हें जमानत मिल भी गई थी, लेकिन बाद में अभियुक्त अतुल (कुलदीप सिंह सेंगर के भाई) की पत्नी ने चाचा को जमानत दिए जाने पर आपत्ति लगा दी थी। पीड़िता ने पत्र में आगे लिखा है कि जब अभियुक्त कुलदीप ने जमानत मांगी तब उसे दे दी गई। यह तब हुआ, जब उसे दोषी करार दिया जा चुका है।

रेप पीड़िता को यह है डर

दुष्कर्म पीड़िता ने लिखा कि कुलदीप सेंगर को दिल्ली पुलिस कस्टडी में जेल से बाहर निकाला जाए और सीबीआई की निगरानी में रखा जाए। पीड़िता ने आगे लिखा है कि वह 14 दिन की बेटी की शादी में बाहर आ रहे है। मेरे जितने भी गवाह, पैरोकार है, सारे खत्म कर देंगे। बता दें कि पूर्व विधायक दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी की शादी 8 फरवरी को होनी है। इसके लिए उन्हें न्यायालय ने जमानत दी है। कुलदीप सेंगर 10 फरवरी तक बाहर रहेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."