Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम ने प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

41 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को खेलने के लिए समुचित वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। खिलाड़ी इनका लाभ उठाएं और देश-प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन करें।

इससे पहले जिलाधिकारी ने हनुमान जी की पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभाग कर रहे समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में सर्वोत्तम करने के लिए प्रेरित भी किया। क्रीड़ाधिकारी राज नारायन प्रसाद ने मुख्य अतिथि का बुके देकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रदेश के कुल 10 मण्डल 01 स्पोर्टस कालेज गोरखपुर व 01 छात्रावास प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 आफिसियल प्रदेश से निर्णायक के रूप में प्रतिभाग किया। संगीता सिंह, अंजु मलिक, ओम प्रकाश, रामानन्द यादव, कुलविन्दर अमर नाथ यादव, पंकज यादव ने रेफरी का कार्य किया, सुभाष चन्द्र, भारद्वाज, गोरखनाथ यादव, आदेश कुमार ने मैट चेयर मैन का कार्य किया संचालन प्रेम शंकर तिवारी व राम सजन यादव ने किया।

 

इस अवसर पर प्रेम कुमार मिश्रा महा सचिव कुश्ती संघ उoप्रo, प्रेम शंकर तिवारी कोषाध्यक्ष कुश्ती संघ उ०प्र०, सूरज सिंह सेंगर जिला अध्यक्षक कुश्ती संघ देवरिया, आशुतोष तिवारी सचिव कुश्ती संघ देवरिया, संजय कनौडिया ताइक्वाण्डों अध्यक्ष देवरिया संजय केडिया अध्यक्ष ओलम्पिक संघ देवरिया, यशवन्त सिंह खेलो इण्डिया प्रशिक्षक देवरिया, निखिल सिंह राजा ब्लाक प्रमुख बरहज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़