Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

33 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल व रामकृष्ण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की 125वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि कर्नलगंज विधायक अजय कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद एवं रामकृष्ण परमहंस व शारदा देवी के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करते हुए श्रीगणेश किया।कार्यक्रम का संचालन स्काउट ट्रेनर मोहम्मद तुफैल के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम शुरुआत में विद्यालय की छात्रा साक्षी व हिमांशी ने मां सरस्वती की बेहतर स्तुति करते हुए वंदना किया।तदुपरांत स्वागत गीत के साथ साथ सौम्या सिंह ने राट्रीय आधारित जलवा जलवा गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 08 की श्रेया सोनी व खुशी कक्षा 12 की छात्रा ने बहुत ही सहज व सुंदर ढंग से स्वामी विवेकानंद जी के चंद विचारों को अपने भाषण के रूप में पेश किया।

कीर्ति, अनुष्का, हनी, पलक, खुशी, जानवी रितु ने सामूहिक नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिस पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अधिक से अधिक जानने का प्रयास हम सभी का होना चाहिए क्योकि वे हमारे आदर्श होने ऊर्जा उत्साह के प्रेरणा पुंज स्त्रोत है। उन्होंने कम समय में ही ऐसी शक्तियों का जागरण कर लिया जिससे आज पूरा विश्व उनको जान रहा है।

इस दौरान शैलेंद्र सिंह,नीतिश सोनी,शिवमूर्ति सिंह साक्षी सिंह,अजय पाण्डेय,व्यूटी सिंह,गरिमा मिश्रा,मोनिका सिंह, सारिका सोनी व समस्त विद्यालय स्टाफ व रामकृष्ण सेवा समिति के सरयू कौशल,राधेश्याम सोनी,विजय चौरसिया, आशीष सिंह समेत वासुदेव सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि, सूरज सिंह अकोहरी, सोमू सिंह, विनोद पाण्डेय “काका”, जन्मेजय सिंह, विपिन कुमार सिंह, राजदेव शुक्ला, टीके सिंह, आर वाई मिश्रा, ओमप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य तमाम गणमान्यजन समेत शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़