दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर गैंगवार में बुधवार शाम तीन लोगों की हत्या कर दी गई। कई घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एक हजार बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर गैंगवार चल रही थी। गैंगवार में सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह समेत 3 की हत्या के अलावा दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
बरेली में रामगंगा कटरी में बुधवार शाम जमीनी रंजिश में चलते गोलियां चलीं। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना से आसपास इलाकों में दहशत फैली हुई है। बड़े स्तर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
जानिए क्या पूरा मामला
बताया जाता है कि जमीन कब्जेदारी मामले में दो पक्षों सुरेंद्र सिंह तोमर व परमवीर सिंह में विवाद है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जमीन बताते हैं। तहसील से कई बार टीम भी आ चुकी है। परंतु कोई हल नहीं हो सका। बुधवार शाम दोनों पक्षों में गन्ना काटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। फायरिंग में देवेंद्र सिंह, परविंदर व एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तथा सुरेंद्र सिंह समेत तीन घायल बताए गए हैं।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
थाना फरीदपुर गोविंदपुर गांव में ग्राम पंचायत कटका रमन के पास कुडरी के खेतों में देर शाम जमीनी विवाद में गोलीबारी हुई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पैर पहुंच गए हैं। चार थानों की पुलिस पहुंच गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो पक्षों में फायरिंग हुई है।
आधा घंटे तक चलती रही फायरिंग
करीब आधा घंटे तक फायरिंग चलती रही। गैंगवार देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। गांव तीन थानों के बॉर्डर पर है। फरीदपुर, भमोरा (बरेली) और दातागंज (बदायूं ) थाना बार्डर लगता है। आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ अपर महा निदेशक पीसी मीणा, महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल मौके पर हैं। चिकित्सा हेतु घायल जिला अस्पताल में भेजा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."