Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“जिन जवानों की सुरक्षा में चलते हो, उन्हीं की चाय जहर लगती है” ; अखिलेश यादव को लपेटा केशव मौर्य ने

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव में अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती रहती है। इस बीच अखिलेश यादव का ‘चाय में जहर’ वाला बयान सुर्खियो में है। इस पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर पलटवार किया है। केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी जिन पुलिस के वीर जवानों की सुरक्षा में चलते रहते हो, उन्हीं के व्दारा चाय आपको ज़हर क्यों लगती है।

बता दें कि अख‍िलेश यादव रविवार को नरेश उत्‍तम और कई अन्‍य सपा नेताओं के साथ पुल‍िस मुख्यालय पहुंचे। वहां पुलिस ने चाय पीने के लिए पूछा तो अखिलेश ने कहा कि आपकी चाय नहीं पी सकते आप जहर दे दोगे। दरअसल, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे है। पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यहां पर कोई कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिल रहा जिससे वह बात करें। वहीं अखिलेश के पुलिस मुख्यालय पहुंचने की खबर सुनते ही सपा कर्यकर्ताओं की भीड़ वहां इकट्ठा होने लगी है।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सपा (Samajwadi Party) के सोशल मीडिया (Social Media) सेल की ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। इस बात की शिकायत जब लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) से की गई तो हरकत में आई पुलिस (Police) ने मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के खिलाफ 3 मुकदमें हैं। अब समाजवादी पार्टी ने मनीष जगन अग्रवाल को रिहा करने की मांग की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़