Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:05 am

झारखंड के पूर्व मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप नहीं रहे

74 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा जिला भवनाथपुर विधानसभा के भागीरथी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री लाल हेमंत प्रताप देहाती अपने पैतृक निवास स्थान कधवन सोन नदी के तट पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार किया गया।

उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग दाह संस्कार में शामिल हुए। जब लाल हेमंत प्रताप देहाती का शव उनके पैतृक आवास पहुंचा तो क्षेत्र के सभी नेता व ग्रामीण उनको श्रद्धांजलि मे शामिल हुए। वहीं झारखंड के पूर्व मंत्री के सम्मान में गढ़वा जिला के प्रशासन व पुलिस प्रशासन शामिल हुए।

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान भवनाथपुर विधायक के पिता के साथ में दिक्कत और यूरिन में दिक्कत होने के कारण पिछले 10 दिनों से रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे जो अचानक शनिवार को शाम में वे अपने लोगो को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए।

लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का जीवन काफी संघर्षशील रहा है, उनका जन्म परसोडीह मे 9 मार्च 1932 में हुआ था,उन्होंने अपने परसोंडीह पंचायत का मुखिया बनकर 10 साल जनता का सेवा किए थे और उन्ही जनता ने अपने आशीर्वाद से लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती को सन 1969 मे विधायक बनाया और 1972 तक विधायक बने रहे, जब मधु कोड़ा की सरकार आई तो 4 माह के लिए मंत्री बने थे,और वे इस दुनिया को 91 साल मे अलविदा कह गए!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें