विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। प्रतियोगिता शब्द ही ऐसी है जिसमें हिस्सा लेनी चाहिए। हमलोग का जीवन भी एक प्रतियोगिता है। उक्त बातें औरंगाबाद जिले के हसपुरा महिला कॉलेज में रविवार को आयोजित प्रेरणा क्विज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए गोह विधानसभा के जदयू पूर्व विधायक प्रो. रणविजय कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि हमलोग जब जन्म लेते हैं उसी दिन से संघर्ष करते रहते हैं। हर चीज के लिए संघर्ष की जरुरत होती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतियोगिता है। इसके बिना आगे नही बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत व्यक्ति कोई भी बेहतर से बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है। छात्रों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित गीत सुनकर उन्होंने कहा कि जब बच्चे समझ सकते है कि नशा करने से क्या होता है। इसलिए सबको समझने की जरूरत है।
प्रतियोगिता में बारह सौ बच्चे शामिल हुए इसके लिए आयोजनकर्ता नीरज कुमार को धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता के टॉपर नौंवी कक्षा के सुप्रिया कुमारी और दूसरे टॉपर साक्षी कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे 45 सफल छात्र-छात्राओं को भी मेडल से सम्मानित किया गया। आयोजनकर्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व उपप्रमुख अनिल आर्य ने किया।
समाजसेवी कौशल शर्मा, जदयू अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह, युवा अध्यक्ष डा. संजय कुमार, उपमुखिया विकास कुमार, शहबाज मिनहाज, जेपी कुमार, वार्ड सदस्य रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार, राकेश चौधरी, शुभम कुमार, राहुल गुप्ता, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."