इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया के तहसील क्षेत्र भाटपार रानी में मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में आज 8।1। 2023 दिन शनिवार को आजमगढ़ बनाम सोहनपुर द्वारा उद्घाटन मैच खेला गया।
मैच के उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ इनके साथ बिनु शाही रिंकू सिंह शिवप्रसाद इस टूर्नामेंट अध्यक्षता करते अध्यक्ष विजेंद्र यादव उपाध्यक्ष शुभम जयसवाल सचिव जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी मीडिया प्रभारी शिवम सिंह कमेंट्री बॉक्स प्रभारी सिवेक सिंह बबल स्कोरर प्रदीप चौरसिया अंकित श्रीवास्तव निखिल सिंह कॉमेंटेटर गोविंद जी सुमन सूरज यादव ग्राउंड मैनेजर जितेंद्र चौहान इंदौर शहर संजय यादव मनोज दिलीप पप्पू यादव एंपायर दिलीप सिल्लू जींस राजन।
यह टूर्नामेंट जो आज लगभग 10-12 वर्षों से जनवरी महीने में ही मालवीय चैलेंज कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम से हर साल कराया जाता है।
आज इस टूर्नामेंट में सोहनपुर तथा आजमगढ़ के बीच उद्घाटन मैच का शुभारंभ कराया गया। इस शुभारंभ में मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में इस ठंड के मौसम में भारी भीड़ दर्शकों का मौजूद रहा खेल का आनंद भीड़ के दर्शकों ने इस ठंड के मौसम में खूब ले रहे हैं सोहनपुरसे खेलने आए खिलाड़ियों का नाम कुंदन शर्मा कप्तान विकास यादव आयुष राज अजय शर्मा आदित्य राज अनिकेत यादव हर्ष राजपूत आदित्य दुबे अनीश कुमार चंदन कुमार पीयूष कुमार कुंदन कुमार शशि रंजन सिंह रजनी सिंह प्रिंस सिंह तथा इनके साथ खेलने आए आजमगढ़ के खिलाड़ियों का नाम मुदित यादव अविनाश सिंह सोनू चौहान अतुल मौर्य पवन राय शौर्य शुक्ला प्रतिप्सय राय विशाल यादव सचिन राजभर सुनील कनौजिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."