Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 7:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी को ससुराल लेने गए पति को सास के इशारों पर ”सालों” ने की जमकर धुनाई, पढ़िए क्या है मामला

24 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पति को अपनी पत्नी को ससुराल से लेने जाना भारी पड़ गया। आरोप है कि पीड़ित पति की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। युवक को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पीड़ित पति ने थाने में ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानिए क्या है मामला? 

मामला कोतवाली के तिंदवारी रोड से सामने आया है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी शादी कुछ साल पहले शहर कोतवाली तिंदवारी रोड पर रहने वाले परिवार की युवती से हुई थी। पीड़ित पति ने बताया कि, “मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। उसके साथ उसकी मां और कुछ रिश्तेदार भी थे। उसी दौरान घरेलू बातों से नाराज सास ने कहा कि तुम यहां मुंह दिखाने क्यों आए हो? मैं अपनी लड़की को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी। तो मैंने कहा कि मेरी शादी आपकी बेटी से हुई है। आप क्यों नहीं भेजोगी। पीड़ित का आरोप है कि वाद-विवाद में पत्नी का भाई भी वहां आ गया। कहासुनी में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। आरोप है कि तभी सास के कहने पर पत्नी के दोनों भाइयों ने गालियां देना शुरू कर दिया और लात घुसों से मार-मारकर उसे अधमरा कर दिया। इसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

क्या कहती है पुलिस? 

इस पूरे मामले पर SHO थाना कोतवाली नगर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि युवक ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था। उसी दौरान ससुरालियों ने मारपीट कर दी। केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है। आगे जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़