Explore

Search

November 2, 2024 3:09 am

संगम की रेती पर कठोर तपस्या शुरू, एक महीने तक चलेगा कल्पवास, वीडियो ? देखिए 

1 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज।  पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ त्रिवेणी के तट पर माघ मेले की शुरुआत गई है…इस मौके पर त्रिवेणी संगम में साधु-संतों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IXAG1p0U28c[/embedyt]

माघ मेला क्षेत्र के अरैल, झूंसी के अलावा रामघाट, काली घाट, दशाश्वमेध घाट के अलावा मेला क्षेत्र में सेक्टरवाइज बने 14 घाटों पर पौष पूर्णिमा पर स्नानार्थी श्रद्धालु कल्पवासी ब्रह्म महूर्त से ही श्रद्धा की डुबकी लगते रहे।

प्रयागराज प्रशासन का कहना है कि 5 लाख 10 हजार लोगों ने मेला क्षेत्र में आस्था की डुबकी लगाई है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में घूमते निरीक्षण करते रहे।

26 जनवरी को माघ मेला का चौथा स्नान पर्व वसंत पंचमी और पांचवां स्नान पर्व 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा का रहेगा। वहीं माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद माघ मेला से कल्पवासियों का एक माह पूरा हो जाएगा। 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि के स्नान के बाद माघ मेला का समापन हो जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."