Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

उर्वरक विक्रेताओं को दुकान पर लगाना होगा स्टाक व रेट बोर्ड

35 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान समय में रबी फसलों में यूरिया का टॉप ड्रेसिंग का किया जा रहा है, जिससे कृषकों के मध्य यूरिया उर्वरक की मांग इस समय अधिक है। कृषकों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो तथा समूचित तरीके से उर्वरकों का वितरण हो इसके लिए उन्होंने समस्त थोक उर्वरक विक्रेता, उप क्षेत्र प्रबन्धक इफकों जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ, जिला प्रबन्धक कृभकों निर्देशित किया है कि वे अपने से सम्बन्धित सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं से सम्पर्क स्थापित करते हुए स्टाक रजिस्टर / विकी रजिस्टर / कैश मेमों इत्यादि अभिलेखों को पूर्ण करायें एवं जिनका पी०ओ०एस० मशीन खराब / अक्रियाशील है उनका पी०ओ०एस० मशीन तत्काल सही करा लें। साथ ही साथ दुकान पर स्टाक व रेट बोर्ड / फलैक्स बैनर लगवाना सुनिश्चित करें। उपलब्ध स्टाक एवं उर्वरकों की दर का अंकन प्रत्येक दिन अनिवार्य रूप से अंकित कराना सुनिश्चित करे यूरिया उर्वरकों के साथ कम प्रचलित उत्पादों की टैगिंग कदापि न किया जाय जो कृषक यूरिया के साथ अन्य उत्पादों को लेना चाहे उसको ही दिया जाय। 02 बोरी यूरिया पर ही नैनो यूरिया दिया जाए यदि किसान नहीं लेना चाहता तो जबरन न दिया जाय। जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा निरन्तर औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा।

यदि निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई कमी पायी गयी तो संम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही सम्पादित कर दी जाएगी, जिसके लिए विकेता स्वंय जिम्मेदार होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़