आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। शहीद लांस नायक सुनील तिवारी के पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सुबह से ही अमर शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
बालपुर कस्बे में कटरा रोड तिराहे के पास शहीद लांस नायक सुनील तिवारी की प्रतिमा स्थापित है। पिछले दिनों मोरंग से लदे डंपर के पलटने से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे युद्ध स्तर पर कार्य करके पुनः स्थापित करवाया गया। जहां शहीद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी से लेकर समाजसेवी, राजनेता और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इसी दिन सुनील तिवारी ने देश की सीमा पर आतंकियों से लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी थी।
शहीद के परिजन ने जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार को किया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक समिति के सदस्यों एंव शहीद के परिजन शिवप्रसाद तिवारी ने डीएम उज्ज्वल कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्ययक्ष घनश्याम मिश्र, भवानीभीख शुक्ला, वनोद शुक्ला, विनोद पाण्डेय, डॉ0 ए0के0 सिंह आदि उपस्थित रहे।
हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम बिरतिया बमडेरा गांव निवासी सुनील कुमार तिवारी वर्ष 2001 में भठिडा में सेना में भर्ती हुए। मेहनत के बल पर जल्द ही वह लांस नायक बन गए।
वर्ष 2010 में वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान आतंकियों की गोली से 24 दिसंबर 2010 को घायल हो गए। उन्हें उधमपुर स्थित सेना के अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान चार जनवरी 2011 को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."