Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

सूर्य देव नहीं आ रहे नजर, ठंढ के बढ़ रहे प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। देवरिया के तहसील क्षेत्र भाटपार रानी में नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन। पछुआ हवा ने लोगों को कंपाया। पारा गिरने के बाद गर्म कपड़ों की खरीदारी करते लोगों की भीड़। न्यूनतम 8 डिग्री पर रहा पारा।

सरकारी कार्यालयों में भी दिखा असर। बाजार में कम रही भीड। कक्षा एक से आठवीं तक के निजी स्कूलों में अवकाश होने से अभिभावकों ने ली राहत की सांस। 

बुधवार का दिन भी जिले वासियों की कठिन परीक्षा लेते रहा। कोहरे व धुंध से वातावरण एवं बर्फीली हवाओं के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों को पूरे दिन सिहराया।

जनपद में लगातार चौथे दिन भी सूर्य देव बादलों में ही छिपे रहे। धुंध और कोहरे की वजह से आवागमन पर असर पड़ा। बुजुर्गों ने घर के अंदर रहने में ही भलाई समझी। बच्चों को भी अभिभावक बाहर निकलने से रोकते रहे। देर रात तक पारा अपने न्यूनतम स्तर 8 डिग्री सेल्सियस पर ही बना रहा। इससे सरकारी कार्यालय प्रमुख बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम रही। मंगलवार रात भी पारा 8 डिग्री पर ही था। अभी तीन-चार और दिन पूरे जनपद में शीतलहर और जलन के कारण ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

मंगलवार की भोर से ही घना कोहरा छाया रहने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। दिन भर धुंध और बदली छाई रही। आम से लेकर खास तक भगवान भास्कर के उदय होनी का बेसब्री से इंतजार करते रहे। धूप नहीं होने से लोगों को राहत नहीं मिल रही।

शहरी क्षेत्र या ग्रामीण हर जगह जारी से बचने के लिए लोग अलाव की व्यवस्था करने में जुटे रहे। पछुआ हवा के चलते गुलजार रहने वाली स्टेशन रोड मालवीय रोड दुर्गा मंदिर रोड की सड़कों पर मुख्य बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के नहीं आने से हलचल कम रही। इससे दुकानदार निराश नजर आये।

सरकारी कार्यालय व घरों में ठंड से बचने की जुगत करने में लोग जूते रहे सार्वजनिक जगहों पर अलाव का मुकम्मल इंतजाम ना होने से भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़