Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 7:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो सगी बहनों ने पेश की नारी सशक्तीकरण की मिशाल ; आशिक मिजाज युवक को सरेआम चप्पलों से पीटा

21 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात सिकंदरा कस्बा में मंगलवार शाम युवती को अकेला देखकर युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने युवक को चप्पलों से पीटना शुरु कर दिया। पास में ही युवती की दूसरी बहन भी मौजूद थी। दोनों बहनों ने मिलकर युवक को चप्पलों से पीटा फिर खींच कर थाने ले गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस आरोपी युवक के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। योगी सरकार नारी सशक्तीकरण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। छेड़छाड़, उत्पीड़नकी घटनाओं में कानूनी मदद लेना और खुलकर सामने आने के लिए महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है। इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है।

मंगलवार को सिकंदरा कस्बा में ऐसी ही घटना देखने को मिली। घर के जरूरत का सामान खरीदने कस्बा की ही दो सगी बहनें बाजार आई थीं। वहां पास के गांव के एक युवक ने उनसे छेड़छाड़ कर दी। बाजार में आरोपी युवक को बहनों ने चप्पलों से पिटाई शुरु कर दी, जिसने भी घटना के बारे में जाना तो युवतियों की तारीफ की। कहा कि मनचलों का यही सबसे बेहतर इलाज है। युवतियों ने पिटाई करने के बाद युवक को पकड़ कर थाने खींच कर ले जाने लगीं। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस सभी को थाने ले गई। सिकंदरा थाना प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि युवतियों ने तहरीर दी है। आरोपी युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

एक महीने से कर रहा था फोन करके परेशान

युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने से कॉल करके परेशान कर रहा था। आरोप है कि मंगलवार को बाजार में उसने दोनों बहनों से छेड़छाड़ की। बहनों ने अनदेखा करने की कोशिश की तो वह गंदे इशारे करने लगा। इस पर बहनों का पारा चढ़ गया और सरे बाजार उसे सबक सिखा दिया। इस बीच भीड़ तमाशबीन बनी रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़