Explore

Search

November 2, 2024 4:05 am

मौत बने अंगारे: ठंड के चलते रात में सुलगाया कोयला… और सोते ही रह गए चार साल की बेटी समेत दंपती

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के शंभूनगर में शनिवार की देर रात दम घुटने से चार साल की बेटी समेत दंपती की मौत हो गई। रविवार अपराह्न चार बजे तक भी जब दंपती कमरे से बाहर नहीं आए तो मकान मालिक ने दरवाजा तोड़कर देखा कि दंपती मृत पड़े हैं। हालांकि बच्ची की सांसे चल रही थीं। जिसे आनन-फानन केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर तीनों शवों को मोर्चरी भेज दिया है। नगर स्थित मकान नंबर 171 में आलोक बंसल पुत्र स्व. रामदयाल बंसल पत्नी, मां और बेटे के साथ रहते है। आलोक बंसल ऑटो मोबाइल फाइनेंस कंपनी चलाते हैं।

आलोक के घर में नेपाल के जिला कैलाली के गांव चाऊमाला निवासी 38 वर्षीय चंदर पुत्र देवबहादुर पांच साल से पत्नी राधा और चार वर्षीय बेटी अंजलि के साथ रहते थे। चंदर आलोक बंसल के घर में खाना बनाने का काम करते थे और उनकी पत्नी साफ-सफाई का कार्य करती थीं। चंदर परिवार के साथ मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था।

आलोक बंसल ने बताया कि वह परिवार के साथ शनिवार 8:45 बजे नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए होटल चले गए थे। इसी बीच नौकर चंदर भी घर का सारा काम निपटाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। चंदर तसले में कोयला सुलगाकर सोया था।

आलोक बंसल ने बताया कि उन्होंने दोपहर में चंदर को फोन मिलाया था, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद चार बजे तक भी जब वह नीचे नहीं आया तो उन्होंने ऊपर जाकर जीने का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद चंदर के कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा कि चंदर व उसकी पत्नी राधा मृत पड़े थे और बच्चों की सांसे चल रही थीं। 

मकान मालिक आनन-फानन बच्ची को केएमसी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। इसके बाद घटना की जानकारी यूपी 112 पर दी गई। 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बाद में उन्होंने टीपीनगर पुलिस को जानकारी दी। टोपीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। इसके बाद तीनों के शवों का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेज दिया। वहीं रात में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर चंदर के कमरे से सैंपल लिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."