Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नई पेंशन योजना शिक्षकों के साथ धोखा – अखिलेश कुमार मिश्रा

16 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सलेमपुर के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र सलेमपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें अखिलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि एनपीएस जबरदस्ती थोपा जाना है, जो शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन हर एक शिक्षक का अधिकार है।

ब्लॉक अध्यक्ष हैदर अली द्वारा ने कहा कि नई पेंशन योजना जबरदस्ती कटौती शिक्षको के अधिकारों का हनन है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए, ब्लॉक मंत्री अशोक कुमार द्वारा नई पेंशन योजना की दुष्परिणामों को बताया, कमलाकांत वर्मा द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन योजना का हक सभी शिक्षकों का है। नई पेंशन योजना शेयर मार्केट पर निर्भर है, ब्लॉक उपाध्यक्ष चंद्रावती देवी द्वारा बताया गया कि अगर विश्व में आर्थिक मंदी होगी तो नई पेंशन योजना का सारा पैसा डूब जाएगा। सभी शिक्षकों की सारी पूंजी डूब जाएगी। सतीश कुमार गॉड ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। हरेंद्र यादव ने भी नई पेंशन योजना के दुष्परिणामों को बताया और पुरानी पेंशन योजना की विशेषताओं को भी रखा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष हैदर अली, ब्लॉक मंत्री अशोक कुमार ,मंडल महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र, ब्लॉक उपाध्यक्ष चंद्रावती देवी, सतीश कुमार गौड़, हरेंद्र द्विवेदी, कमलाकांत वर्मा, वशिष्ट यादव, मोहम्मद अशरफ खान, रवि प्रकाश, रुद्रनाथ कुशवाहा, विनोद शंकर सिंह, विजय कुमार, जहीरुल हसन, विनोद शंकर सिंह कृष्ण कुमार, रवि प्रताप, सुरेश प्रसाद, संजय कुमार, राज बहादुर यादव, तय्यब अली, अनिल कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रावती देवी एवं संचालन अशोक कुमार द्वारा किया गया। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष हैदर अली द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़