कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। कैंट रोड पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा टल गया। क्योकि कुछ क्षण पहले ही वहा से एक बस भी गुजरी थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि भूमिगत पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से पानी का रिसाव हो रहा था। जिसकी वजह से 20 फीट गड्ढा हो गया था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आलाधिकारी और नगर निगम की टीम पहुंच गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हाल
उस सड़क से गुजरने वाले नीरज ने बतायाकि आज सुबह छोटा सा गड्ढा सभी को नजर आया था लेकिन कुछ देर बाद ही गड्ढे ने धीरे- धीरे विकराल रूप ले लिया। उन्होंने कहाकि उसी दौरान यहां से एक बस भी गुजरी थी इसके बाद सड़क बैठ गई। नए साल से पहले बहुत बड़ा हादसा बच गया।
नगर निगम ने शुरू किया खुदाई का काम
नगर निगम ने खुदाई करके पानी के लीकेज को, बंद करने का काम चालू कर दिया है। इस कारण लालबाग क्षेत्र से जुड़े इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। सड़क बंद किए जाने की वजह से लालबाग समेत आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई है।
महाप्रबंधक जलकल व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अधिशासी अभियंता ने इस सम्बंध में बताया कि लालबाग सेन्ट्रल मथेेडिस्ट चर्च के सामने लगभग 70 स्कायर मीटर रोड़ 1.5 मीटर घस गई। सूचना मिलते ही मुख्य अभियंता सिविल महेश चन्द्र वर्मा के माध्यम से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में गड्डे के चारों तरफ बैरिकेटिंग लगाकर। जेसीबी से खाली भाग को हटाया गया। महाप्रबंधक जलकल एवं नगर आयुक्त ने स्थल का निरीक्षण किया और सड़क धसने के कारण समझने के बाद गड्डे को जल्द भरने और व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."