Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

ऐसी खाकी से अपराधी डर के प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं… वीडियो ? देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सोशल मीडिया पर एक SI (सब इंस्पेक्टर) का वीडियो चर्चा में है। मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर खलीलाबाद कोतवाली का है। जहां DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे। ऐसे में जब एक SI ने बंदूक चलाने की प्रक्रिया के दौरान गोली बंदूक की नली से डाली और फायर करने लगा, तो डीआईजी साहब सहित अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद कुछ यूजर्स को यूपी पुलिस की ‘ठांय… ठांय…’ याद आ गई। पुलिसकर्मियों की यह स्थिति देख डीआईजी पुलिसकर्मियों को कड़ा प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश जारी किए हैं।

इंटरनेट पर छा गया SI का वीडियो

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @MamtaTripathi80 से 27 दिसंबर को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- धन्य है @Uppolice संतकबीर नगर में SI को ये नही पता कि राइफल में गोली कैसे लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया। DIG आरके भारद्वाज को खलीलाबाद थाने में ये नमूना देखने को मिला। ऐसी खाकी से अपराधी डर के प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं!! वीडियो देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- वाह, गजब ठांय ठांय परफोर्मेंस। दूसरे ने लिखा- इनको डंडा पकड़ाओ रे…।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान वह खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों का कौशल देखने के लिए सभी से सर्विस हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा। इस दौरान पिस्टल, टीयर गन आदि हथियारों को ऑपरेट कराया गया, जो कभी भी पुलिसकर्मियों को उपयोग करना पड़ सकता था।

लेकिन भैया, बंदूक चलाने के दौरान एक एसआई को यह भी पता नहीं था कि उसमें गोली कहां से डाली जाती है। उसने फुल कॉन्फिडेंस से डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा तो डीआईजी सहित दूसरे पुलिसकर्मी दंग रह गए और हंसने लगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़