Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी से बदला लेने के लिए बंदे ने जो किया, वह देखकर आपके भी मुंह खुले रह जाएंगे ; वीडियो ? देखिए

38 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

‘पाकिस्तान टूरिज्म’ नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर लोग भड़क गए। इस क्लिप में एक पुरुष और महिला केबल कार में सवार हैं। शख्स कैमरे को देखते हुए कहता है- दोस्तों ये देखो… बीवी से बदला लेना हो तो ऐसे लें। दरअसल, शख्स बदला लेने के नाम पर पत्नी को केबल कार से नीचे गिराने की धमकी देकर डराता दिख रहा है। जबकि महिला उसके सामने गिड़गिड़ा रही है कि वह उसे नीचे ना गिराए।

ऐसे में जब मामला इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो पब्लिक ने ‘पाकिस्तान टूरिज्म’ की खूब आलोचना की। एक यूजर ने लिखा- क्या आप… महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं? वहीं दूसरे ने लिखा कि यह डरावना है। इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

 

लोग बोले- यह बिलकुल भी Funny नहीं है!

यह वीडियो 25 दिसंबर को ट्विटर पर ‘पाकिस्तान टूरिज्म’ (@PakistanJannatt) नाम के पेज से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- पत्नी से बदला लेने का टूरिस्ट का तरीका। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 2 लाख 42 हजार से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में इस पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा- क्या सही में आप इसका इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं? यह डरावना है। यह बिलकुल भी फनी नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तान टूरिज्म और इस कपल पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसी तरह से तमाम यूजर्स ‘पाकिस्तान टूरिज्म’ और कपल की आलोचना कर रहे हैं।

यह क्लिप 28 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक कपल केबल कार में सवार है। इसी दौरान शख्स वीडियो फिल्मा रहा है। वह कहता है- दोस्तों ये देखें… बीवी से बदला लेना हो ना, ऐसे लें। फिर लड़का कहता है अब जरा सी भी वन परसेंट बदतमीजी करोगी.. अब बोलोगी मेरे आगे… उफ्फ भी करोगी मेरे आगे… बेटा अगर उफ्फ भी किया ना… तो वह महिला को केबल कार से नीचे गिराने की धमकी देता है। इस पर महिला गिड़गिड़ाती है। वह कहती है कि सलमान प्लीज… खुदा का खौफ करें… मैं अब कुछ नहीं कहूंगी। वह शख्स से माफी मांगती है और तौबा करती है। यहां तक वह शख्स के पांव पकड़ने की बात कहती है। इसके बाद युवक बस ठीक है ओके… कहकर कैमरा बंद कर देता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़