Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी कार्य नाली निर्माण पर पड़ोसियों ने जताई आपत्ति , विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

36 पाठकों ने अब तक पढा

संवाद सहयोगी 

सरोजनीनगर लखनऊ। थाना बंथरा ग्राम सभा भटगांव मजरा बाचान खेड़ा इलाके में जल निकासी की सरकारी पक्की नाली निर्माण कराने के सच में बोल रहे हर्ष यादव को उसी गांव के दबंग लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच पड़ताल कर कार्य वाई की मांग की है ।

थाना बंथरा के भटगांव का मजरा बचान खेड़ा निवासी स्वर्गीय राम सेवक यादव के पुत्र हर्ष यादव उर्फ अर्जुन ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया की मेरे घर के सामने से रोड के बगलमे नापदान वा बरसात का पानी पास की कच्ची नाली से निकलता है ।ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण हेतु प्रस्ताव बना था ।जिसका निर्माण चालू हो गया है ।तभी इसी दौरान पड़ोसी मनोज कुमार ,ज्ञानेंद्र यादव पुत्र गौरी शंकर वा विष्णु यादव अपने घर के सामने सरकारी नाली बनने से मना कर दिया।तब इसी बीच हर्ष यादव ने सरकारी नाली बनने का समर्थन किया ।इस पर पड़ोसी लड़ाई झगडे पर आमादा हो गए और मजदूरों का फावड़ा लेकर दौड़े ।गाली देते हुए कहा कि फावड़ा से काट डालूंगा ।तब हर्ष यादव जान बचा कर मौके से भाग न लेता तो शायद वह लोग जान से मार् देते ।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह लोग अपराधिक प्रवृति लोग है कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते है । दबंग लोगों को सरकार व पुलिस का कोई भी खौफ ना होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कहा की जहां मर्जी हो वहां शिकायत करो हम जहां पर सरकार हर गांव को स्वच्छ और साफ बढ़ाने का प्रयास कर रही है वहीं पर दबंग लोगों की मनमानी की वजह से गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़