Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 4:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बैंक मैनेजर को मिलाकर दलालों ने निकाले किसान क्रेडिट कार्ड से पैसे,  मुकदमा दर्ज

41 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर विश्वासघात करके धन हड़पने के मामले में ग्राम दुल्लापुर तरहर कोतवाली देहात निवासी राम खेलावन पुत्र मातादीन ने परसपुर थाने में तहरीर देकर एसपी के आदेश पर नामजद 3 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीड़ित ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 10 जुलाई 2022 को उसने परसपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया, कोई सहयोग नहीं हुआ, न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई। वह गरीब व्यक्ति है। घर बनवाने के लिए उसे धन की आवश्यकता थी। वह केसीसी बनवा कर बैंक से सहायता लेकर घर बनवाना चाह रहा था। पप्पू एवं खैराती ने उसके घर आए और केसीसी बैंक से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह साथ में अपनी बेटी को लेकर जून महीने में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक शाखा कटैला थाना परसपुर में पहुंचकर एक हजार रुपये जमा करके खाता खुलवाया। तथा 143000 रुपये की केसीसी मंजूर हुई।बैंक से एक लाख रुपये पहली बार निकाला। बैंक में ही दोनों लोगों ने उससे ₹50 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद 37 हजार रुपए निकलवाया। बैंक के माध्यम से उसे जानकारी हुई की उसके खाते में 321 रुपये अवशेष है।

पुलिस ने ग्राम नकहा खरगूपुर देहात कोतवाली निवासी पप्पू पुत्र गोपी नाथ, ग्राम गोण्डरी पुरवा चांदपुर निवासी खैराती पुत्र ईदू, शाखा कटैला, बैंक मैनेजर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रशांत गुप्ता को सौंपी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़