Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

एथलेटिक स्टेट गोला फेंक चैंपियन नेहा राघव का किया भव्य स्वागत सम्मान 

37 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व लाजपत नगर सोसाइटी के सहयोग के अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नेहा राघव मांट निवासी अशोक कुमार सिंह इंस्पेक्टर यूपी पुलिस की पुत्री है जिसने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोरखपुर गोला फेंक प्रतियोगिता में 16 साल का राज्य स्तरीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और मथुरा जनपद का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर किया है।

खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा स्वाफ़ा ,पटुका ,माला ,गिफ्ट व तस्वीर भेंट कर सम्मान किया और महिला खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। किसी भी खिलाड़ी का सम्मान करने से उसका उतसाह बढ़ता और नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह सीओ यूपी पुलिस , आरएसएस के मुरारी सिंह महोली , अनिल कुमार सोलंकी राष्ट्रीय प्रवक्ता जय गुरु देव मंदिर , बाबू लाला मीणा अध्य्क्ष , यशपाल चौधरी , मुरारी लाल पंडित , हुक्म सिंह यादव, अशोक सिंह , भगवत प्रसाद गौतम , सोनू शास्त्री जी महाराज, सोहलाल नेताजी , गोसेवक विकास पंडित , आकाश ठाकुर , शिशु पाल पहलवान , लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान , विश्णु पहलवान, तरुण पहलवान, अंकित पहलवान , योगेश पहलावन, मनोज पहलवान , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखर अशोक उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़