Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 9:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

विकास खण्डों के 73 कर्मचारियों की अनुपस्थिति से कुपित हुए सीडीओ, एक दिन का वेतन रोका

40 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने बुधवार को सभी विकास खण्डों के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की और 73 कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा।       

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सुबह साढ़े दस बजे सभी विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की जिसमें विकास खण्ड रामपुर कारखााना से चार, रुद्रपुर से एक, गौरी बाजार से पांच, सदर से आठ, बरहज से चार, भागलपुर से नौ, भाटपाररानी से 11, भटनी से दो, सलेमपुर से छह, तरकुलवां से पांच, बनकटा से चार, भलुअनी से पांच, लार से चार, देसही देवरिया से दो और विकास खण्ड पथरदेवा से तीन अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गयें।

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति समेत स्पष्ट आख्या पांच दिनों में पेश करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़