आर के मिश्रा की रिपोर्ट
कटरा बाजार,गोंडा। थाना क्षेत्र कटरा बाजार के ग्राम तैयबपुर निवासिनी पीड़ित महिला संजू पत्नी राममूरत ने क्षेत्रधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि विपक्षीगण लल्लू पुत्र माधवराज, श्रवण पुत्र लक्ष्मण, प्रदीप पुत्र हरि नारायण व शोभा देवी पत्नी लल्ला निवासीगण उपरोक्त हैं। प्रार्थिनी एक गरीब महिला है।
विपक्षीगण प्रार्थिनी का छप्पर,खूंटा गिरा दिए व नांदा चन्नी भी तोड़ फोड़ दिए। प्रार्थिनी के घर के सामने विपक्षी गण रामलीला करवाते और शराब पीकर बवाल भी करते हैं। प्रार्थिनी के बोलने पर गाली गुप्ता दिए और मार डालने की भी धमकी दी। विपक्षी गण राजनीतिक व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं।
इस मामले को लेकर प्रार्थिनी थाना कटरा बाजार गई लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। विपक्षी रोहित पुत्र अक्षैवर निवासी उपरोक्त ने कहीं भी मिल जाने पर गलत व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी दी है। प्रार्थिनी ने न्याय हित में क्षेत्रधिकारी से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."