Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा लटके-झटके देकर चली जाती हैं स्मृति, बीजेपी का पलटवार, अमेठी की हार को पचा नहीं पा रही कांग्रेस

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: राजनीति में बयानों का अपना महत्व होता है। खास तौर पर बात उत्तर प्रदेश की हो तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। विधानसभा चुनावों की घमासान के बाद अब बारी लोकसभा चुनावों की है। 2024 के जंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। दांव-पेंच और बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस से जुड़े हुए नेता अजय राय (Ajay Rai) ने बयान दिया है। बयान स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर है, जिन्हें लटके-झटके देकर चली जाने वाली नेता बताया गया है। इस बयान से सवाल कांग्रेस पर ही उठते हैं, जिनके पार्टी की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ राजनीति साधती हैं।

दरअसल, वाराणसी के कद्दावर नेता और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। यह राजनीति बदला लेने के लिए प्रयोजित करेगी।’ उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में वाराणसी से वह पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज देंगे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की अमेठी में शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रही है। इसलिए लैंगिक टिप्पणी करके अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं जा रहा है। इसी वजह से आज यूपी में एक सांसद और दो विधायक की पार्टी रह गई है। ऐसी ही बदजुबानी रखेंगे तो आने वाले दिनों में और दुर्गति होगी।

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी से सवाल है। क्या प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस नेता अजय राय पर कार्रवाई करेंगी। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि स्मृति ईरानी आती है और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। पिछले करीब 3 दशक से राजनीति में सक्रिय अजय राय पिंडरा से 5 बार विधायक रहे हैं।

बीजेपी के संग लंबे साथ के बाद उन्होंने सपा के टिकट पर 2009 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा। फिर कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए और 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। कांग्रेस ने उन्हें यूपी का प्रांतीय अध्यक्ष बना दिया है। अजय राय की माफिया मुख्तार अंसारी के साथ लंबी अदावत चल रही है। अंसारी ने अजय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के भी आरोपी हैं।

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं जा रहा। यहीं कारण है कि कांग्रेस यूपी में एक सांसद और दो विधायकों वाली पार्टी रह गई। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता अगर ऐसी ही बदजुबानी रखेंगे तो आने वाले दिनों में और दुर्गति होगी।

प्रियंका गांधी का इस पर क्या स्टैंड हैं?- बीजेपी

वहीं बीजेपी प्रवक्ता यही नहीं रुके, राकेश ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया कि क्या लड़की हूं लड़ सकती हूं का कैंपेन चलाने वाली प्रियंका गांधी क्या महिला के खिलाफ दी गई इस टिप्पणी को लेकर अजय राय के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। साथ ही पूछा प्रियंका गांधी का इस पर क्या स्टैंड है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़