Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कश्मीरी पत्रकार ने ऐसी सच्चाई सामने रखी कि पाकिस्तानी गेस्ट हंसे लेकिन बोल नहीं सके, आप भी वीडियो ? देखिए

27 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहा है, दोनों देशों के न्यूज स्टूडियो में यही मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कश्मीर की एक धाकड़ पत्रकार याना मीर (Yana Mir) ने अपनी दलीलों से पाकिस्तानी एक्सपर्ट की बोलती बंद कर दी। डिबेट बड़ी ही दिलचस्प है। 2.20 मिनट के वीडियो में चर्चा का केंद्र कश्मीर होता है।

एक पाकिस्तानी प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी गेस्ट फखर यूसुफजई जोर देकर कहते हैं कि कश्मीर एक मुद्दा तो है, हम चाहे जो कह लें। इसी पर याना मीर ने ऐसा तर्क रखा कि दोनों देशों में उनका बयान वायरल हो गया। भारत में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

भारत पाकिस्तान के बीच क्या कश्मीर मुद्दा है?

पाकिस्तानी गेस्ट लगातार कहने की कोशिश करते हैं कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक बड़ा मुद्दा है। कश्मीरी पत्रकार याना मीर जवाब देती हैं, ‘नहीं है, यार… मुद्दा नहीं है। पाकिस्तान इसे मुद्दा बनाता है।’ फखर डिबेट को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इसे हमेशा के लिए खत्म क्यों नहीं किया जाता? याना कहती हैं- कैसे करेंगे? फखर कहते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान भी नहीं चाहता है कि ये मुद्दा खत्म हो। हो गया तो हम फिर एक दूसरे को बुरा-भला कैसे कहेंगे। और शायद पाकिस्तान भी यही चाहता है।’ ऐंकर आरजू काजमी बीच में कहती हैं कि मसले को खत्म कैसे किया जाए?

फखर सवाल करते हैं कि क्या दुनिया में दो देशों के बीच केवल कश्मीर ही एकमात्र विवादित मुद्दा है। नहीं, पूरी दुनिया में ऐसे बड़े विवाद हैं और वे हल हुए हैं। हम बैठना ही नहीं चाहते हैं। हिंदुस्तान कहता है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है। तभी याना मीर उन्हें कहती हैं कि आप मेरी बात सुनिए, मैं आपको एक सरल उदाहरण देती हूं।

हंसते हुए कह दी खरी बात

याना मीर ने आगे कहा, ‘मान लीजिए फखर साहब, आप किसी ऐसी लड़की को चाहते हैं जिसकी शादी किसी और के साथ हो चुकी है। आप बार-बार इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलोगे कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं है।’ इस पर ऐंकर और पाकिस्तानी गेस्ट जोर से हंसने लगते हैं। याना ने आगे कहा कि वह लड़की बोलती है कि फखर यूसुफजई, मैं अपने हसबैंड के साथ बेहद खुश हूं। फिर भी आप इंटरनेशनल फोरम में पहुंच जाते हो।

…और पीओके तक पहुंच गई बात

याना ने आगे कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर फखर साहब हर एक इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलते हैं, नहीं-नहीं, उस बेचारी लड़की के अधिकार छीने गए। उसकी जबर्दस्ती शादी कराई गई। लेकिन वो हर जगह जाकर बोल रही है कि मैं अपने शौहर से खुश हूं। अब बताओ ये विवाद कैसे खत्म होगा? हसबैंड क्या बोलेगा उसका… बताओ? यही कहेगा ना कि ये होता कौन है। मैं इसकी बीवी भी लेकर आऊंगा तो पीओके की बात इसीलिए उठी है। ऐसे में समझना चाहिए कि जो बीच में जबरदस्ती हीरो बन रहा है ब्वॉयफ्रेंड, उसे पहले रुकना चाहिए।

भारतीय सेना के रिटायर्ड कनर्ल हनी बख्शी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या शानदार तुलना की गई। उनके ट्वीट पर भारतीयों ने खूब मौज ली है। एक ने लिखा, विदेश मंत्री जयशंकर को संयुक्त राष्ट्र में इस वीडियो को दिखाना चाहिए। याना मीर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

भारतीय सेना के टॉप अफसर रहे केजेएस ढिल्लन ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आखिरी लाइन भविष्य का सच है। उनका इशारा पीओके की तरफ है। याना मीर कश्मीर की एक पत्रकार हैं। उनके दादा जम्मू-कश्मीर पुलिस में थे। वह the real kashmir news की एडिटर हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़