Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब टीचर ने स्टूडेंट की चालाकी पकड़ ली तो पता चला कि ‘नकल का पूरा समुद्र लेकर आया है…,’ वीडियो ? देखिए

33 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर तमाम लोगों को बचपन याद आ गया? दरअसल, एक स्टूडेंट परीक्ष हॉल में फर्रे लेकर जाना चाहता था। लेकिन जब टीचर सबकी तलाशी लेने लगे, तो उसकी चालाकी पकड़ी गई। स्टूडेंट ने पेंट की मोहरी के नीचे खूब सारे पर्चे छिपाए हुए थे, जिसे देखते ही टीचर के मुंह से निकला कि ये तो नकल का पूरा समुद्र लेकर आया है। वैसे क्या आपने कभी नकल की है? अगर हां, तो भैया… कभी पकड़े गए हैं या नहीं।  फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।

‘सालों-साल पढ़ोगे नहीं और…’

यह वीडियो 45 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि स्टूडेंट्स लाइन से खड़े हैं और टीचर परीक्षा हॉल में जाने से पहले उनकी तलाशी ले रहे हैं। स्टूडेंट्स से जूते उतारने के लिए कहा जाता है। जब एक छात्र जूते उतारक आगे बढ़ने को होता है, तो टीचर उससे पेंट की मोहरी को उठाने के लिए कहते हैं, जिसे स्टूडेंट डरते-डरते ऊपर करता है। जैसे ही पेंट की मोहरी ऊपर होती है, तो टीचर की नजर नकल के सामान पर पड़ती है। यह देखकर एक टीचर बोलता है कि नकल का पूरा समुद्र लेकर आया है… इसे बाहर निकालो। फिर दूसरी मोहरी को भी ऊपर करवाया जाता है, और उधर से भी फर्रे निकलते हैं। यह देखकर टीचर टिप्पणी करता है- सालों-साल पढ़ोगे नहीं और…। इसी के साथ वीडियो का अंत हो जाता है।

 

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बचपन में आपने नकल करने के लिए कभी ऐसी हरकत की है?

इस क्लिप को अबतक 6 हजार से ज्यादा व्यूज और ढाई सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। बहुत से यूजर्स छात्र का नकल करने का जुगाड़ देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। एक शख्स ने लिखा- नकल के लिए भी अकल चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़