ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
गोवर्धन। मामला कस्बा गोवर्धन स्थित बड़ा बाजार का है यहां परचून की दुकान में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमें लाखो का सामान जल कर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा गोवर्धन बड़ा बाजार में अमित कुमार वर्षो से परचून की दुकान करता है। वही अमित रोजाना की तरह रात 9 बजे को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। वही जब घर पहुँच कर अमित कुमार खाना खा रहा था तभी बाजार से किसी स्थानीय व्यक्ति ने अमित कुमार को दुकान में आग लगने की सूचना दी। वही आनन फानन में अमित अपनी दुकान पहुँचा तो देखा दुकान में आग लगी थी। वही स्थानीय लोगों द्वारा आग पर पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की मगर जब तक दुकान में रखा राशन का लाखो से अधिक सामान जलकर राख हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।
अमित कुमार ने बताया कि दुकान में शॉट सर्किट से आग लगी है जिसमे लाखो का सामान जल कर राख हो गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."