शशांक झा की रिपोर्ट
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष किया। जिस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने पलटवार किया। इन दोनों के बीच हुई नोक – झोक पर लोगों ने भी कई तरह के कमेंट किये हैं। कुछ लोगों ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तंज कसा है तो वहीं कुछ यूज़र्स कांग्रेस नेत्री की खिंचाई कर रहे हैं।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने कहा है कि अग्निवीरों को सेना से जूते मार कर निकाल देंगे। ये उस सेना के लिए कह रहे हैं जो युद्धभूमि में भी अपने शहीदों के शव को पीछे नहीं छोड़ते, ये राहुल गांधी का कितना मेकओवर करेंगे, करोड़ो खर्च कर रहे हैं। चार साल के लिए अग्निवीर बना दो, भारतीय सेना बन्दा बना देगी अगर सेलेक्ट हुए तो।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार
राज्यवर्धन सिंह राठौर के इस बयान पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने 50 पैसे के एक सिक्के की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि आपने मेहनत की है – विडीओ बनाया है – चवन्नी की जगह यह अठन्नी आपके खाते में राज्यवर्धन जी! सोशल मीडिया पर और भी लोग सुप्रिया श्रीनेत और राज्यवर्धन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने किया ऐसे कमेंट्स
सुप्रिया श्रीनेत को जवाब देते हुए @botwhocanvote यूजर ने लिखा कि अठन्नी उसको दे रही है जिसके पास ओलंपिक का रजत तमगा है..देश की सेना के कई मैडल हैं . @BabuLalGarg6 यूजर ने लिखा कि इस मैडम ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी उठा रखी है। @kkishore0809 यूजर ने लिखा कि अगर मोदी से लड़ना हैं तो अपनी विश्वसनीयता बढ़ाओ न कि गाली गलोच की राजनीति मे अपना समय बर्बाद करो। क्योंकि वोट जनता डालती हैं।
राज्यवर्धन सिंह राठौर को जवाब देते @OmveerYadavINC यूजर ने लिखा कि आप देश भक्ति छोड़कर राजभोगी बन गये हो और देश के करोड़ों देशभक्त युवाओं की भावनाएँ आपको नहीं दिख रही और आप जैसे लोगों ने सेना को सेना छोड़ा कहां है? @anushesh_sharma यूजर ने लिखा कि सांसद महोदय, राहुल गांधी जी की नहीं बल्कि अपने भविष्य की चिंता करो क्योंकि 2024 में देश का युवा भाजपाइयों को अग्नीवीर बनाने का मन बना चुका है। @BajrangBharti10 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी की छवि बिगाड़ने के लिए तुम लोगों ने हजारों करोड़ खर्च कर दिए लेकिन उसकी छवि अभी भी बरकरार है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."