Explore

Search
Close this search box.

Search

9 April 2025 10:07 pm

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, पानी मे डूबकर हुई चालक की मौत

61 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र परसपुर के पचाई पुरवा गांव के समीप गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर ककरहिया नाले मे पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की पानी में डूब कर मौत हो गई।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर पचईपुरवा गांव के समीप हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम चरसड़ी निवासी 40 वर्षीय गुल्ले यादव पुत्र ननकऊ यादव गुरुवार की शाम को ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर बाराबंकी स्थित हैदरगढ़ चीनी मिल के लिए जा रहा था। परसपुर कर्नलगंज मार्ग पर वह पचईपुरवा गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ककरहिया नाले में गिरकर पलट गई। जिसमे गुल्ले यादव के गन्ने के नीचे दब जाने की वजह से पानी में डूबने से मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे को देखकर ग्रामीण हरि शंकर पांडेय ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचकर बचाने की तरकीब लगाने लगे लेकिन गुल्ले यादव के गन्ने से दबे होने के कारण सभी असफल रहे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें