Explore

Search

November 2, 2024 1:09 am

भाजपा द्वारा मीडिया, आईटी एवम सोशल मिडिया सेल की कार्यशाला आयोजित

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि मीडिया ,आईटी एवम सोशल मिडिया सेल के सभी पदाधिकारी अपने- अपने कार्यो के आधार पर आईटी के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे, ताकि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत हासिल हो सके। इस चुनाव में आईटी एवं सोशल मिडिया सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि सोशल मिडिया से जुड़ने एवं सक्रिय रहकर पार्टी और सरकार की नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुँचाना है।

सोशल मीडिया के जिला संयोजक तेजपाल सोनू ने कहा कि आईटी सोशल मीडिया के कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचारित करेगी।सरकारी योजनाओ के तहत हुए कामों के साथ पार्टी के विचारों को भी लोगों तक पहुंचाएगी। ताकि, पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराई जा सके।

आईटी के संयोजक शिवेश पाण्डेय ने कहा कि इस नगर निकाय चुनाव में सोशल मीडिया और आईटी की अहम भूमिका रहने वाली है। भाजपा के पास सोशल मीडिया और आईटी के मजबूत योद्धा हैं जो पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

उक्त अवसर पर संचालन अजय दूबे वत्स ने एवम आभार व्यक्त अशोक तिवारी ने किया।

चुनाव प्रभारी रामदास मिश्र ने सभी को एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए आह्वान किया।

उक्त अवसर पर सलेमपुर आईटी संयोजक अनूप मिश्रा, सोशल मीडिया संयोजक राकेश दूबे, अनूप उपाध्याय,अवधेश मद्देशिया, अमित यादव सोनू, शुभम रौनियार, श्रीप्रकाश गुप्ता मन्नजय मौर्या, हिमांशु, ऋषि, रणजीत चौहान, अखिलेश मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."