Explore

Search

November 2, 2024 2:57 pm

जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद भी पकड़े गए छुट्टा पशु नहीं पहुंचे गौशाला

4 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों के सहयोग से एक गांव में पकड़े गए कुछ छुट्टा पशु गौशाला नहीं पहुंचाये गए जिससे बांस बल्ली से चारों तरफ बाड़ लगाकर उसी के अंदर रखे गए पशु भाग निकले।

मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा से जुडा है। यहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दान बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार दर्जन बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया था जिन्हें बांस बल्ली से चारों तरफ बाड़ लगाकर उसी के अंदर रखा गया था।पशुओं के पकड़े जाने से ग्रामीण काफी खुश थे। लेकिन उनकी खुशी धीरे-धीरे गम में तब्दील हो रही है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण पशुओं को गौशाला तक नहीं पहुंचाया जा सका। जिससे रविवार की देर रात्रि कुछ बेसहारा पशु बाड़ तोड़कर भाग निकले।

ग्रामीण हरीश मिश्रा ने बताया कि यदि पशुओं को गौशाला नही भेजवाया गया तो ग्रामीणों के सहयोग से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि सड़क किनारे कि ग्राम पंचायतों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पहले पकड़वाकर गौशाला पहुँचाया जाय जिससे मार्ग दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे के समस्त ग्राम पंचायतों के बेसहारा पशुओं को आगे पीछे करके गौशाला में संरक्षित कराया जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."