Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को देश के लिए खेलने का मौका मिले : रविन्द्र कुशवाहा

42 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बुधवार को सदन में बोलते हुए कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सलेमपुर के सिकन्दरपुर विधानसभा में 106 एकड़ में निर्माणधीन स्पोर्ट्स कालेज जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के नाम पर है। ये पूर्वांचल में खेल ग्राउन्ड के रूप में यह सबसे बड़ा मैदान है जो सिकन्दरपुर तहसील बलिया के पूर ग्राम में स्थित है जहां राज्य सरकार के द्वारा बाउन्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।

आज पूरे देश में खेलो इंडिया के अंतर्गत गांव-देहात, छोटे शहरों में स्पोर्ट्स कॉलेज विकसित किए जा रहें हैं, इसके परिणाम स्वरूप देश के गांव-देहात से निकलकर युवा खिलाड़ी देश का नाम उंचा कर रहें, देश के लिए मैडल जीत रहें है। खेलों में गांव के युवा खिलाड़ीयों की भागीदारी बढ़ाने के साथ सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को देश के लिए खेलने का मौका मिले इसके लिए उपरोक्त भूमि पर खेलो इंडिया के अन्तर्गत सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, बहुदेशीय हॉल, तरण ताल, फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट ग्राउंड आदि का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है ।

उन्होंने खेल मंत्री से मांग की कि मेरे संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के सिकन्दरपुर तहसील के अन्तर्गत चन्द्रशेखर स्पोर्ट्स कॉलेज पूर बलिया में खेलों इंडिया प्रोग्राम के तहत आधुनिक खेल संसाधनों से विकसित करने की कृपा करें जिससे हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश की युवा शक्ति को खेलों की ओर उन्मुख कर उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाया जाय ताकि वे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय और वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में देश का नाम रोशन कर सकें।

सदन में क्षेत्र के विकास की बात रखने पर सलेमपुर के मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अशोक पाण्डेय,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, सत्यप्रकाश सिंह विशेन, अशोक कुशवाहा, अमित सिंह बबलू, जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल, सुनील यादव स्नेही, सत्यम कुशवाहा, राजेश शाह आदि में खुशी ब्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़