Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश को दी नसीहत “आप वोदका पीना छोड़ दें… बुद्धि ठीक रहेगी”

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खेमे में खुशी की लहर है। वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं और मुख्य विपक्षी दल के नेताओं के बीच वार पलटवार का सिलसिला अभी जारी है। इसी क्रम में सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak On Akhilesh Yadav) को पान खाना छोड़ कन्नौज के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी है। वहीं इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने भी अखिलेश यादव को वोदका पीना छोड़ने की नसीहत दे डाली है।

दरअसल कन्नौज से बीजेपी सांसद के एक बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्हें कम से कम खैनी छोड़ देना चाहिए। सपा मुखिया ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बिना नाम लिए कहा कि जो पान भरकर लोकसभा में कन्नौज और उसके आसपास के विकास की बात नहीं कर सकते। जब वो मुंह में इतना मसाला भर लेंगे तो वो कन्नौज के लिये विकास क्या मांगेंगे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इटावा में उनकी बहुत रिश्तेदारी है। इटावा वाले लोग जानते होंगे कि सपा ने कितना विकास यहां कराया है।

‘पान का प्रयोग हम हिंदुओं की पूजा में होता है’

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी ट्वीट कर पलटवार कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अखिलेश जी पान का प्रयोग हम हिंदुओं की पूजा में होता है और इसमें सुपारी, कत्था, लौंग इलायची और कन्नौज के पवित्र फूलों के इत्र पड़ते हैं।

आप वोदका पीना छोड़ दें- सुब्रत पाठक

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए लिखा कि ‘अच्छा हो आप वोदका पीना छोड़ दें ताकि आपकी बुद्धि ठीक रहे’। साथ ही बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अपने ट्वीट में किस्सों का जिक्र करते हुए कहा कि निजी जीवन में आपके बहुत से किस्से कन्नौज में आज भी हैं हैलो कानपुर अखबार भूल गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़