Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेहनत मजदूरी करके बेटी की शादी के सामान जुटाई थी मां ने और बेटी पलक झपकते ही सब पर यूं पानी फेर गई….

30 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: मैंने तिनका-तिनका जोड़कर पिछले कई सालों से मेहनत, मजदूरी कर अपने बेटी के हाथ पीले करने के सपने सजोए थे। इसके लिए थोड़ा-थोड़ा कर कुछ रुपए और जेवरात ईकट्ठा किए थे, पर गांव का युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। यह कहना है एक पीड़ित महिला का जिसकी आंखे अपनी बेटी की वापसी के इंतजार में पथरा सी गई हैं। महिला का कहना है कि वह पिछले 1 माह से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है।

मामला गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र का है जहां 18 वर्षीय एक लड़की अपने घर से जेवरात और पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले को लेकर लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर दी है और गांव के ही एक युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि 31 अक्टूबर को उसकी बेटी को गांव का ही श्याममोहन बहला फुसला कर भगा ले गया है।

लड़की की मां ने मीडिया को बताया कि चार-पांच दिन इंतजार करने के बाद जब लगा कि बेटी अब नहीं आने वाली तो पुलिस की शरण ली। चार नंबर को तहरीर के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। 5 नंबर को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

महिला का आरोप है कि तबसे लेकर अब तक पुलिस लगातार चक्कर लगवा रही है। एक माह से ज्यादा का समय हो गया है मुझे सिर्फ टहलाया जा रहा है। थानेदार कहते हैं कि तलाश की जा रही है। जब लड़की बरामद हो जाएगी तो सूचना दे दी जाएगी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आज भी मैं इसी सिलसिले में थाने आई हूं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं… यह कहते हुए मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

लड़की की मां का कहना है कि इसी माह उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन गांव के युवक के बहकावे में मेरी बेटी आ गई। लड़की अपने साथ मेरे द्वारा शादी के लिए धीरे-धीरे करके बनवाया गया जेवरात भी लेकर चली गई। मां पथराई आंखों से पुलिस प्रशासन से गुहार लगाती हुए कहती है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। कृपया मेरी बेटी को वापस ले आएं। मेरा कोई और नहीं बस एक बेटी थी उसी का सहारा था उसी के लिए मैं जिंदा हूं। जहां लड़की का विवाह तय था वहां और समाज को अब क्या मुंह दिखाऊं?

वहीं थानेदार मनोज पांडेय का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है, लड़की की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और लड़की की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़