ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे ने आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के आठ जनपदों ( आगरा , मथुरा , फिरोजाबाद , मैनपुरी , अलीगढ़ , एटा , हाथरस , कासगंज ) के विद्यार्थियों की दो दिवसीय ( 05 एवं 06 दिसम्बर 2022 ) इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत जनपद स्तरीय एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं निरीक्षण आज 05 दिसम्बर 2022 को चंपा अग्रवाल इण्टर कॉलेज मथुरा में किया ।
मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय श्री पुलकित खरे जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी वैज्ञानिक सोच से समाज कल्याण की अवधारणा को मजबूती प्रदान करे । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के लिए जितना आवश्यक अच्छे अंकों एवं उच्च डिग्री के साथ पढ़ना आवश्यक है उससे कहीं अधिक संस्कारित मानव बनना आवश्यक है ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना जितना महत्वपूर्ण है उससे भी अधिक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेना होता है अतः वे सभी विद्यार्थी जो इस प्रतियोगिता में सफल नही हो पाएंगे वे अपने अंदर यह शक्ति जागृत करे कि वे असफल क्यो हुए और पुनः अपनी गलतियों को दूर करते हुए दूने जोश के साथ अगली प्रतियोगिता की तैयारी करें।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे प्रतियोगिता में भाग ले रहे 157 मॉडलों के विद्यार्थियों से उनके मॉडलों की गहराई से निरीक्षण कर व्यक्तिगत वार्ता की और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।
अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा डॉ भास्कर मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए मथुरा जनपद के जैन चौरासी इण्टर कॉलेज के विज्ञान मॉडलो को विगत कई वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे ने मंच से चंपा अग्रवाल इण्टर कॉलेज मथुरा के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी , विज्ञान शिक्षिका श्रीमती सोनम राठौर और विद्यार्थियों को विगत वर्ष की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया ।
समारोह में ADIOS मथुरा डॉ ज्योति दीक्षित जी , चंपा अग्रवाल इण्टर कॉलेज की प्रबन्ध संचालिका एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रवन की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका तिवारी , डॉ कमल गौड़ , डॉ देव प्रकाश , श्री निखिल अग्रवाल , डॉ मनवीर सिंह , डॉ पदम् सिंह , देवेश यादव , भवानी शंकर जांगड , चन्द्र शेखर , सुरेश चंद्र , डॉ डॉली गुप्ता , श्रीमती साधना त्रिपाठी , अशोक वर्मा , वृष भान चौहान सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं संचालन लोहवन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता सक्सेना ने किया ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे को स्मृतिचिन्ह DIOS डॉ भास्कर मिश्रा , ADIOS डॉ ज्योति दीक्षित , श्रीमती अलका तिवारी , श्रीमती कविता सक्सेना , डॉ राकेश माहेश्वरी , डॉ देव प्रकाश , डॉ कमल गौड़ , एवं निखिल अग्रवाल ने भेंट किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."