दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मैनपुरी: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को मैनपुरी में चुनावी जनसभा में सैफई परिवार पर सीधा हमला बोला। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिवपाल का समाजवाद है जिसकी लाठी, उसकी भैंस।’ योगी ने कहा कि ‘प्रो. रामगोपाल यादव का समाजवाद पूंजीवाद में बदल गया। सब धऱती गोपाल की। नोएडा से लेकर फिरोजाबाद तक जो भी धरती दिखाई देती थी, सपा सरकार में उन्होंने एवं शागिर्दों ने हथियाने में कोताही नहीं की जबकि अखिलेश जी का समाजवाद अवसरवादी है।’
सीएम योगी शुक्रवार को मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सपा जेपी व लोहिया का समाजवाद नहीं है। चाचा शिवपाल लोहिया के बारे में लिखते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि क्या लिख रहे हैं। समाजवाद के अलग-अलग ब्रांड एक खानदान में दिख जाते हैं।’
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t43QiZGObV8[/embedyt]
योगी आगे बोले, मुझे लगता है कि समाजवादी नाम रखना भी जनता को भ्रम में रखने जैसा है क्योंकि इन्होंने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया। यदि किसी गरीब ने उभरने का प्रयास किया तो उसके साथ क्या हुआ, सभी जानते हैं। योगी ने दावा किया कि सपा हर उपचुनाव में डिंपल जी को हारने के लिए आगे करती है।
उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए, जहां बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर नौजवान, गरीब, किसान, बहन-बेटियों को मिले। योगी ने यादव परिवार के झगड़े की ओर संकेत करते हुए कहा कि, ‘शिवपाल के साथ क्या हुआ, सब जानते हैं। पिछली बार जसवंतनगर नेताजी के नाते मिल गई, अगली बार वह भी नहीं मिलने वाली।’
मैनपुरी की सभा के दौरान योगी ने कहा कि जब भी समाजवादी नेताओं को चुनाव हारना होता है तो वह बेचारी डिंपल यादव को मैदान में उतार देते हैं। योगी ने कहा कि इससे पहले फिरोजाबाद में भी ऐसा ही किया गया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव का समाजवाद अब पूंजीवाद में बदल गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."