Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिला परिषद चुनाव जीतने वाले 4 प्रत्याशी सिर्फ 10वीं पास, दो 8वीं पास भी जीते

28 पाठकों ने अब तक पढा

प्रगति चौहान की रिपोर्ट 

गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा में जिला परिषद के चुनावों में इस बार कई नए चेहरों को विजय मिली है। ग्रामीणों ने पढ़े लिखे प्रतिनिधियों पर भरोसा जताया है। ग्रामीणों ने बीएड, बीए, 12वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों को जिताकर इलाके की समस्याओं को दूर कर विकास करने की जिम्मेदारी दी है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले की बात करें तो यहां जीते हुए उम्मीदवारों में चार 10वीं, तीन 12वीं, दो बीए और एक बीएड पास है। कुछ वार्डों में 10वीं पास उम्मीवार से बीएड औऱ पोस्ट ग्रेजुएट पास हुए उम्मीदवार पीछे रहे।

जिला के 10 वार्डों से 65 उम्मीदवार चुनावी रण में थे, जिसमें 35 पुरुष व 30 महिलाएं थी। चुनाव में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट सहित अन्य डिग्रियां प्राप्त उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाया। हरियाणा चुनाव आयोग के पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में जिनके सिर जीत का ताज सजा उनमें वार्ड एक से ओमप्रकाश, वार्ड 2 से पुष्पा देवी, वार्ड 3 से श्रीभगवान, वार्ड चार से मनोज कुमार 10वीं तक पढ़े हैं। जबकि वार्ड 5 से ऋतु यादव, वार्ड 6 से नवीन और वार्ड 9 से दीपाली 12वीं तक पढ़ी हैं। इसी तरह वार्ड 8 से यशपाल और वार्ड 10 से संजू ठकरान बीए पास हैं।

फरीदाबाद की बात करें तो इस बार जिले में तीन जिला परिषद ग्रेजुएट और उससे अधिक पढ़ाई करे हुए मिले हैं। फरीाबाद में दो जिला परिषद सदस्य 12वीं पास, तीन 10वीं और दो आठवीं पास हैं। पंचायती राज संस्थानों ने पिछली योजना में ही शिक्षा अनिवार्य कर दी थी। उसके बाद से ही जिले में पढ़ी लिखी पंचायते बन रही हैं। इस बार वार्ड नंबर 1 से विजेता रहे हरेंद्र सिंह सबसे पढ़े लिखे सदस्य चुने गए हैं। उन्होंने एमबीए की हुई है। वहीं वार्डर नंबर 9 से विजेता रहे अनिल पराशर ने बीए व एलएलबी की पढ़ाई की है। वहीं वार्ड नंबर 8 से रेखा कुमारी और वार्ड नंबर 10 से रेख ने 8वीं तक पढ़ाई की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़