Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

भीषण आपदा के समय ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर राहत सामग्री की उपलब्धता से राहत पहुचाने में केडेटों की भूमिका का डेमो

32 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

सलेमपुर (देवरिया)। यूपी 52बटालियन एनसीसी देवरिया के तत्वावधान में यहां के बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर के प्रांगण में एनसीसी केडेटों के बीच आपदा के समय किस प्रकार प्राथमिक चिकित्स एवं राहत में एनसीसी कैडेट किस प्रकार सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं इसका एक डेमो प्रस्तुत किया गया।

आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा तथा राहत के इस डेमो में प्राइवेट मेडिकल प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन के चिकित्सक डॉ बीबी तिवारी,डॉ जेडी शुक्ला एवं डॉ निशा तिवारी ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह के निर्देशन में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कक्षा-शिक्षण में प्रस्तुत किया गया।जिसमें बेहोशी, कटे-फूटे तथा हड्डियों के टूटे एवं भीषण आपदा के समय ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर राहत सामग्री की सुलभ उपलब्धता से राहत पहुचाने में केडेटों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने उपस्थित चिकित्सको को साधुवाद दिया तथा सीनियर कैडेट नीतिल पटेल , शिवम कुमार,राकेश कुमार गोंड,स्तुति यादव,संजना यादव,साक्षी तिवारी,रेशमा अंसारी ,गोविंद उपाध्याय,आकाश कुमार,प्रियांशु मिश्रा आदि ने आपदा के समय डेमो प्रस्तुत कर उपस्थित 155 केडेटों एवं दो ड्रिल इंस्ट्रक्टर के समक्ष चिकित्सकीय राहत पहुचाये।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़