जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। श्री सनातन धर्म संस्कृत कालेज में त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ,आचार्य शुभम उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा प्रशिक्षण।
आजमगढ़ जनपद स्थित पाण्डेय बाजार में श्री सनातन धर्म संस्कृत कालेज में मंगलवार को त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ ।
उ० प्र० संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में आये सहदेव पाण्डेय ने संस्कृत संस्थान की प्रशंसा करते हुये कहा कि हमारे सनातन धर्म में विना पुरोहित के धार्मिक कार्य निष्फल माना जाता है।
इस लिए पौरोहित्य का बहुत महत्व होता है और इसलिए संस्कृत संस्थान ने कुशल पौरोहित्य बनाने की जिम्मेदारी आज़मगढ़ में
आचार्य शुभम उपाध्याय को दी है जो कि गत वर्षों की भाँति बड़ी कुशलता से प्रशिक्षण देंगें ।
विशिष्ट अतिथि रूप मे पधारे विशाल उपाध्याय एवं आचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा पुरोहित जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी संस्कार मुहुर्त के साथ करवाता है।
पौरोहित्य प्रशिक्षक शुभम् उपाध्याय ने सकुशल संचालन करते हुए सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर – केन्द्राध्यक्ष – आनन्द उपाध्याय , विन्ध्यवासिनी सहाय पाठक, गुड्डु उपाध्याय, दयानिधि शर्मा जीवन उपाध्याय सन्दीप मिश्र आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."