Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 5:00 am

कानून व्यवस्था मे सहयोग प्रदान करने वाले पत्रकार हुए सम्मानित

65 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। जनपद बहराइच के जिलाधिकारी बहराइच डा0 दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के द्वारा थाना जरवल रोड परिसर में कानून व्यवस्था में सहयोग करने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।

इस सम्मानक्रम के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय विशेष योगदान प्रदान करने वाले पत्रकार विनोद कुमार शुक्ला को पदक एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तदुपरान्त तमाम ग्राम प्रधान भी सम्मानित किए गए।

जरवल रोड जैसे एक छोटे कस्बे के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है कि यहां के किसी पत्रकार को जिले स्तर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता और कानून व्यवस्था में स्थानीय स्तर पर बेहतर सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है।

थाना परिसर जरवलरोड बहराइच में यशस्वी जिलाधिकारी बहराइच डा. दिनेश चन्द्र जी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी जी के द्वारा वर्ष 2002 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विनोद शुक्ला को पूरे वर्ष कानून व्यवस्था में सहयोग करने तथा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस बावत पत्रकार विनोद शुक्ला ने बताया कि जिला अधिकारी बहराइच और पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा उन्हें दो बार सम्मानित किया है जो जरवल रोड क्षेत्र के लिए एक गौरव की बात है। हमें स्थानीय पत्रकारों के हौसले को बढ़ाने और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ऐसे पोस्ट शेयर करना चाहिए, जिससे समाज में अच्छे पत्रकारों का भी हौसला अफजाई हो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."