आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत विकासखंड बलहा की ग्राम सभा नरायनपुर कला की महिला कोटेदार अंजली देवी है।ग्रामीणों का आरोप है कि जब ग्रामीणजन खाद्यान्न लेने के लिए उचित दर विक्रेता की दुकान पर पहुँचे तो वहाँ महिला कोटेदार के पति द्वारा ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गालियां दी गई।ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनों से अंगूठा लगवा कर राशन ना देना उनकी आदत सी बन गई है।
अभी कुछ दिन पूर्व जांच के दौरान निलम्बित हुआ था कोटा
अभी हाल ही में हुई आधिकारिक जांच के उपरांत इनकी कोटे की दुकान निलंबित भी हो गई थी। तब से इनका आक्रोश ग्रामीणों के प्रति और भी बढ़ गया। जिन कार्ड धारकों से इन्होंने अंगूठा लगवा लिया था और राशन नहीं दिया था वह दौड़ दौड़ कर जाते हैं जिनके साथ बदसलूकी करते हुये धक्का देकर और गालियां देकर भगा देते हैं।
जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी नानपारा को एक शिकायती पत्र कोटेदार के विरुद्ध सौंप कर जांचोपरांत उचित कार्यवाही करने कीमांग किया है। अब जांच के उपरांत ही पता चलेगा की इन गरीब कार्ड धारकों को क्या न्याय मिलने वाला है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."