कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । यूको गार्डन में पूरे उत्तर प्रदेश से आए हुए किसान यूनियन के संगठनो ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ लाखों की संख्या में आए हुए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों के कथनानुसार सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा की जा रही तानाशाही एवं धन उगाही से किसान परेशान हैं और सरकार में शामिल नेताओं ने रसूखदारों के इशारे पर राजनैतिक प्रतिशोध निकाल कर अपनी पावर का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में चल रही योगी आदित्यनाथ की सरकार आंख बंद करके सोई हुई हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WMlfcK_lXd0[/embedyt]
सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमेश कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष जालौन ने आरोप लगाते हुए सरकार को ज्ञापन में कहा कि सरकार राजनैतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर बदले की भावना से कार्य कर रही है। इसीलिए सरकार में बैठे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह द्वारा पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह ब्लाक महेवा के भतीजे शिवाकांत की हत्या कराई गई लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिवार के खिलाफ सत्ता में कैबिनेट मंत्री के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने उल्टा पीड़ित परिवार के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के फर्जी मुकदमे में FiR दर्ज की और जेल भेज दिया ।
इसलिए जनपद जालौन से आए हुए किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए आरोप लगाया और आने वाले 2024 में सबक सिखाने की बात कही । साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शिवाकांत के हत्यारों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। ऐसा किसानों का आरोप है कि सभी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन सरकार के तानाशाही रवैय से प्रभावित दिखे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."