Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:14 am

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

67 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन शनिवार को स्वामी देवानंद इंटरमीडिएट कॉलेज मठ लार में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य शत्रुध्न तिवारी के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि 26जनवरी 1950 को सर्वप्रथम भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके अध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र प्रसाद जी थे और सविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी थे। संविधान का सम्मान हम भारतीय पूरे मनोयोग से करते हुए उसका अक्षरसह पालन करते हैं और भविष्य में करते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपेंद्र नाथ तिवारी ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी व भारत एवं संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं सत्य निष्ठा का शपथ दिलाया।

उक्त अवसर पर उपेंद्र नाथ तिवारी, शिवप्रसाद पाण्डेय, शिवशंकर उपाध्याय, अवध किशोर, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत विद्यायल के समस्त अध्यपकगण व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."