Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

रंजिश ऐसी हुई कि खूब चले ईंट-पत्थड़; चोटिल एक ने मौके पर तोड़ी जान दो अन्य गंभीर

44 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र में मेटुकहा चौराहे पर रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें एक कि मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया

राम गांव थाना क्षेत्र के तारापुर मेटुकहा गांव निवासी गुल्ले उर्फ मुजीबुर्रहमान और लियाकत अली के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को मेटुकहा चौराहे पर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए।

देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बीच ही ईंट और पत्थरों से पथराव शुरू हो गया। मारपीट में गुल्ले (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लियाकत समेत दो घायल हो गए। लियाकत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन हुआ है

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक समेत काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंजिश में मारपीट और पथराव हुआ है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़