आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। थाना क्षेत्र कटरा बाजार अन्तर्गत पहाड़ापुर में सरिया सीमेंट की एक दुकान में नॉट फॉर सेल (बिक्री के लिए नहीं)लिखी हुई सीमेंट की बोरियां रखी होने का वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी करनैलगंज के निर्देश पर छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया गया।
इस बावत उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि रविवार देर शाम उन्हें थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पहाडा़पुर के पास एक दुकान में नॉट फॉर सेल लिखी सीमेंट की बोरियां रखी होने का वीडियो प्राप्त हुआ और शिकायत भी की गई।जिसे संज्ञान में लेते हुये तत्काल मौके पर नायब तहसीलदार अनीश सिंह को भेजा गया तो दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया था। काफी इंतजार के बाद देर शाम सीमेंट रखी दुकान का कोई पहचान ना होने के कारण तीन दुकानों को सील कर दिया गया है। दुकानदार का नाम भी पता नही चल सका।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई जाएगी उसके बाद कार्रवाई किया जाएगा। दोबारा टीम ने आकर दुकान को खोलवाया जिसमें सीमेंट की कुछ बोरियां नाट फ़ॉर सेल लिखी हुई मिली है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."