Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन ; बाल गृह शिशु के बच्चों ने खूब की मस्ती

35 पाठकों ने अब तक पढा

पवन सिंह की रिपोर्ट 

लखनऊ। चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल ने कदम संस्थान लखनऊ, डॉ. बेग चाइल्ड केयर व महा उदय सोसाइटी के सहयोग से राजकीय बालगृह ‘शिशु’ 3 प्राग नारायण रोड हजरतगंज लखनऊ में बाल अधिकार दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया ।

बच्चों ने इस मेले में खूब मस्ती की। बाल मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन किए , जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, खेलों के दौरान बच्चों ने पुरस्कार भी जीते ।

डी.जे. पर विभिन्न गाने जैसे बम बम भोले मस्ती में डोले, आल इस वेल आदि पर थिरकते हुए खूब धूम मचाई, डांस करते हुए बच्चों ने अतिथियों को भी डीजे पर डांस करने हेतु आग्रह किया ।

इस बाल मेले में अतिथियों के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्या मा. डॉ अनीता अग्रवाल, मा. डॉ सुचिता चतुर्वेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति लखनऊ के सदस्य मा. ओम प्रकाश यादव, डॉ मिर्जा वकार बेग, महा उदय सोसाइटी से आरिफ़ा शौकत,सहनाज़, चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमालि शर्मा, व सलाहकार संगीता शर्मा, वन स्टेप प्रभारी अर्चना सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए, आयोजित बाल मेले का आनंद लिया ।

बच्चों ने अतिथियों के संग केक काटा तथा महा उदय सोसाइटी से संजय सरोज, रुपेश कुमार, शंपा आदि ने बच्चों के साथ खूब मस्ति की ।

चाइल्डलाइन द्वारा समस्त अतिथियों व हितधारकों को चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह का मोमेंटो देकर अपनी पुरानी दोस्ती को मजबूत करते हुये बाल अधिकारों के प्रति एकसाथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया । जिससे शहर में बालमित्रवत्त वातावरण का सृजन किया जा सके।

बॉम्बे पाव-भाजी मुकेश कुमार की तरफ से बालगृह ‘शिशु’ के बच्चों को बाम्बे की मशहूर पाव भाजी खिलाई गयी।

उक्त कार्यक्रम में चाइल्डलाइन लखनऊ केंद्र समन्वयक विवेक शर्मा व आलम बाग बस टर्मिनल केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा व टीम सदस्य विजय कुमार पाठक, सुनील कृष्ण त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी, बृजेंद्र शर्मा, नवीन कुमार, बृजेश सिंह यादव, नेहा, शिप्रा सिंह, अभिषेक, मनीष वर्मा, वरुणा सिंह, संजना सिंह, सौरभ सिंह, गौरी शर्मा ने इस बाल मेले में सक्रिय योगदान करके मेले को सफल बनाया जिसका प्रसंशा अतिथियों द्वारा की गयी । बाल मेले में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़