इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। देवरिया के विकासखंड लार में कान्हा गौशाला में अनियमितता के कारण आज लोगों ने दिनांक 20 11 2022 को नगर पंचायत लार द्वारा निर्मित कान्हा गौशाला रावत पार रेघेन में 10 मांगों को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य सामाजिक रुप से धरना के माध्यम से सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। जिसमें प्रमुख मांगों को और मौके पर देखा और पाया गया कि गौशाला के अंदर मृत पशुओं को उचित स्थान के बजाय उसी ग्राउंड मे गाड़ दिया जा रहा है जिसकी संख्या 100 से अधिक है।
20 से 22 पशुओं को इलाज की आवश्यकता में जीवित है चल फिर नहीं पा रहे हैं। उसे भी गेट बंद करके जेसीबी से गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया है। जो ग्राउंड में मौके पर मौजूद है। खाने के लिए पशुओं को भूसा चोकर भी नहीं है। कर्मचारी 10:00 आए तो धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को देख 7:00 बजे पहुंचे धरना प्रदर्शन कारी उस गौशाला कोई कर्मचारी नहीं मिला।
पशुओं के इलाज हेतु कोई डॉक्टर नहीं है और नहीं बोर्ड पर डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है। पशुओं का आवागमन प्रसाधन मृत्यु बीमारी का विवरण भी इसी पंजिका में दर्ज नहीं है तथा जहां गौशाला है उसके आसपास जैसे सहजौर अमाउंट मठ ककरौली दाहोद जिला राउत्पर गेम रावतपारा मिठिया माधोपुर चालू की बभनौली बाबू छितौली मऊ जा करमुआ कठौडी उदयपुर रामनगर दुगारी पत्नी जी मटियारा जगदीशपुर ठाकुर गौरी आदि गांव के आवारा पशुओं की प्रवेश नहीं लिया जा रहा है।
ठंड का महीना है पशुओं को ठंड के लिए कोई भी इंतजाम नहीं है तथा रात के समय कुछ अराजक तत्वों से मिलकर पिकअप में आवारा पशुओं को लादकर गौशाला से बिहार भेजा जा रहा है। इसमें कर्मचारी भी शामिल है। बिजली नहीं है तथा मौके पर हो रहे निर्माण कार्य सफेद भालू तथा इंटरलॉकिंग निर्माण हटिया मानक के विपरीत हो रहा है।
उक्त धरना के समय अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि श्री जगदीश यादव आए उक्त प्रदर्शनकारियों से बात करना चाहे परंतु प्रदर्शनकारी उनकी एक भी बात नहीं सुनी और मौके पर एक भी आरोप का जवाब देने में असमर्थ रहे और वापस चले गए। जिसमें राम बहादुर यादव सबका स्वामी भोलू सिंह धर्मेंद्र यादव ग्राम प्रधान यशवंत सिंह कमलेश चौहान शिव जी चौहान मुन्ना प्रजापति सुनील चौहान मुन्ना चौहान बीरबल चौहान चंदन चौहान शिवजी यादव डॉक्टर नंदलाल यादव विपिन कुमार कुलदीप यादव जगदंबा पांडे जिला पंचायत सदस्य जनकपुर स्वाहा आदि लोग मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लार राजन तिवारी का आगमन हुआ ज्ञापन लेने पहुंचे समस्त मांगों को तत्काल स्वीकृत कर भविष्य में पुनरावृति नहीं होने का बात दोहराते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."